
मथुरा से हिमाचल पहुंचे चार लोगो को लेकर स्थानीय लोग और प्रसाशन परेशान
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में नगरोटा सूरियां में मंगलवार देर शाम 04 लोग मथुरा से आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें एक पुरुष दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इसी के साथ उन्हें किसी भी केयर सेंटर में नहीं भेजा गया। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले की बजह से प्रदेशवासी बेहद परेशान है।
इसी बिच जब बाहर से आने वाले इन लोगों की सुचना मिलते ही क्षेत्र में हंड़कप मच गया है। इसी दौरान एसडीएम ज्वाली, नायब तहसीलदार नगरोटासूरियां तथा खंड विकास अधिकारी नगरोटासूरियां से पूछा तो सभी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया से मिल रही है। साथ ही इन की कोरोना जांच के लिए भी कहा जा रहा है।
मंगलवार कल रात को मथुरा से वापस आए यह व्यक्ति
जानकारी के अनुसार यह कैसे आए, कहां से आए इस की कोई जानकारी नहीं है। अढ़ाई महीने पहले ये लोग अपने घर मथुरा गए थे और मंगलवार कल रात को मथुरा से वापस आए हैं। इसी के साथ एसडीएम ज्वाली सलीम आजम बताया कि ये लोग कैसे आए तथा किसे इन्होंने जानकारी दी इस की पूरी जानकारी ली जायेगी। इस मामले की पूरी जानकारी एकत्रित कर के बताया जाएगा की यह कैसे और कहा से हिमाचल लोटे है।