
कार में सवार तीन युवकों ओर एक युवती से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद, 8.38 ग्राम हेरोइन व 1,102 नशीले कैप्सूल बरामद
हिमाचल प्रदेश में डमटाल पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली ह। प्राप्त जानकारी के अनुसार डमटाल पुलिस को एक कार में सवार तीन युवकों ओर
एक युवती से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद हुई है। बताया जा रहा की इन आरोपियों को नशीले पर्दार्थो सहित काबू करने में
सफलता हासिल हुई है। डीएसपी नूरपूर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया के थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया देर शाम अपनी पुलिस पार्टी सहित
भदरोया टोल बैरियर के पास एक कार को जांच पड़ताल हेतु रोका। जिस दौरान यह मामला सामने आया।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगमी करवाई शुरू
जानकारी के अनुसार पुलिस को कार सवारों से 8.38 ग्राम हेरोइन व 1,102 नशीले कैप्सूल बरामद किए। आरोपियों की पहचान सिद्धांत ठाकुर शाहपुर, अभिशांत द्रमण,
रजत कुमार शाहपुर और युवती समृद्धि वेदी चैतड़ू धर्मशाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगमी करवाई शुरू कर दी है।