
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया बारवीं कक्षा का परिणाम, काँगड़ा जिले ने दिए प्रदेश को सबसे अधिक टॉपर, हमीरपुर जिला दूसरे नंबर पे
हिमाचल प्रदेश को दसवीं कक्षा का टॉपर देने वाले जिला कांगड़़ा ने 12वीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में भी पहला स्थान हासिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा ने सबसे ज्यादा 21 टॉपर प्रदेश को दिए हैैं। जबकि टॉपर देने वाले जिलों में हमीरपुर दूसरे और चंबा जिला सबसे कम टॉपर देने वाला जिला बना है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम
के मुताबिक शिमला जिला से आठ टॉपर मिले हैं। जिसमें आर्ट्स में 06 और कामर्स में 02 विद्यार्थी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जिला काँगड़ा से सबसे ज्यादा टॉपर निकले है।
मंडी से कुल10 विद्यार्थियों ने टॉपर लिस्ट में अपना स्थान बनाया
प्राप्त जानकरी के अनुसार जिला सिरमौर से आए 08 टापरों में 04 आर्ट्स, 01 साइंस और 03 कॉमर्स से संबंधित हैं। इसी के साथ प्रदेश के जिला सोलन से आएं 05 टापरों में आर्ट्स व साइंस में एक-एक, जबकि कॉमर्स में 03 छात्रों के नाम आये है। इसी के साथ जिला बिलासपुर से
कुल पांच टापर मिले हैं। जिसमें आर्ट्स से तीन और साइंस से दो विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के जिला मंडी से कुल10 विद्यार्थियों ने टॉपर लिस्ट में अपना स्थान बनाया है। जिसमें आर्ट्स से 06 साइंस व कॉमर्स से 02-02 विद्यार्थी शामिल हैं।
हमीरपुर से साइंस में 08 और कॉमर्स में 03 छात्रों ने किया टॉपर
हिमाचल प्रदेश को सबसे ज्यादा टॉपर देने वाले जिला कांगड़ा से आर्ट्स में 02, साइंस में 14 और कॉमर्स में 05, छात्र दिए है। इसी के साथ जिला ऊना से आए 09 टॉपरों में आर्ट्स से 02, साइंस से 03 और कॉमर्स से 04 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा जनजातीय जिला चंबा से
आटर्स और कॉमर्स संकाय में एक-एक छात्र ने टॉप किया है। जबकि कुल्लू जिला से 04 छात्रों में आर्ट्स में 01 और साइंस से 03 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसी के साथ प्रदेश के जिला हमीरपुर ने साइंस में 08 और कॉमर्स में 03 टॉपर दिए हैं।