
सतलुज में डूब रहे व्यक्ति के प्राण बचाने वाले बहादुर 16 वर्षीय राहुल रैना को राष्ट्रपति अवार्ड दिलाने के प्रयास
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तत्तापानी में सतलुज में डूब रहे व्यक्ति के प्राण बचाने वाले बहादुर 16 वर्षीय राहुल रैना को स्थानीय विधायक हीरालाल 10 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके साथ ही वह इस बहादुर को राष्ट्रपति अवार्ड दिलाने के लिए अपने प्रयास शुरू कर चुके हैं। बताया जा रहा है की तत्तापानी
पंचायत उपप्रधान बाबूराम शर्मा के अनुसार पंचायत द्वारा भी प्रस्ताव पारित करते हुए राहुल रैना को राष्ट्रपति अवार्ड मिले इसकी सिफारिश की जा रही है।
अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने पुरस्कार देने की आवाज बुलंद की
ताकि राहुल की बहादुरी के लिए उसे राष्ट्रीय समान मिले, बता दें कि राहुल रैना की बेमिसाल बहादुरी को लेकर जहां करसोग की अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने पुरस्कार देने की आवाज बुलंद की है,
वहीं जिला मंडी की अनेक संस्थाओं ने भी पुरस्कार देने के प्रयास तेज किए हैं। ताकि राहुल की इस बहादुरी को जनता के सामने लाया जा सके।