
बीटेक डिग्री कोर्स परीक्षा के लिए 22 जून से फार्म भरे जायेंगे
हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय ने बीटेक डिग्री कोर्स की जुलाई-अगस्त में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए 22 जून अंतिम तिथि है। इसी के साथ भरे जाने वाले परीक्षा फार्म पर नियमों के तहत लेट फीस ली जाएगी। साथ ही प्रदेश में फैले कोरोना वायरस के चलते अभी सभी शिक्षा के संस्थान अभी बंद किये गए है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार बीटेक के 4, 6, और आठवें सेमेस्टर की रेगूलर और री अपीयर जबकि दूसरे सेमेस्टर की री अपीयर परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 22 जून तक फार्म भर सकेंगे। छात्र परीक्षा देने के लिए इन तारिक तक आवेदन कर सकते है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीटेक के दूसरे सेमेस्टर के ऑनलाइन फार्म भरने के लिए अलग से अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। जिस के आधार पर छात्र फॉर्म भर सकते है।