
दर्जी का काम करने वाले की बेटी ने रचा इतिहास, प्रदेश भर में दसवां स्थान स्थान किया हांसिल
हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किये गए जमा दो के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की लड़कियों ने बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। इसी दौरान प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की छात्रा बुशरा ने प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। प्राप्त जानकारी
के अनुसार बुशरा कॉमर्स की छात्रा है। जानकारी के अनुसार बुशरा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में अपनी जगह बनाई है। बुशरा मैनेजमेंट लाइन में जाना चाहती है। बुशरा की इस कामयाबी को लेकर उसके परिजन और अध्यापक बेहद खुश है।
बुशरा के पिता मोहम्मद मोहताब मंडी भूतनाथ गली में दर्जी का काम करते है
इसी के साथ बुशरा के पिता मोहम्मद मोहताब मंडी भूतनाथ गली में दर्जी का काम करते है। वह यूपी की रहने वाले हैं। बुशरा ने बताया वह रोजाना स्कूल के बाद घर पर सात घंटे से अधिक पढ़ाई करती थी। इसी के साथ बुशरा की मां नोरनिशा गृहिणी हैं। साथ ही उस की इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य प्रतिभा वैद्य, शिक्षकों और परिजनों को दिया। जिन्होंने बुशरा की इस कामयाबी में उस का पूरा साथ दिया।
Tailor worker’s daughter created history, achieved tenth place in the state