हिमाचल का जिला किन्नौर हुआ पूरी तरह से कोरोना मुक्त, तीन लोगो ने जीती कोरोना से जंग

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कोई भी कोरोना पॉजि़टिव मामला नहीं बचा है।
हाल ही में किन्नौर जिले में कोरोना संक्रमित के मामले सामने आये थे। जिन्होंने अब इस महामारी से जंग जीत ली है।
जिला में तीन मामले कोरोना पॉजि़टिव के थे। बताया जा रहा है।
किन्नौर में तीनों ने कोरोना जंग जीत कर नेगेटिव हो गए
की इन तीनों ने कोरोना जंग जीत कर नेगेटिव हो गए हैं। यह एक ही परिवार के हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व में पिता पॉजि़टिव से नेगिटिव हुए थे।
जिसके बाद अब लड़की व मां भी नेगेिटव हुए है। जिला से कोविड के 56 सैंपल आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए थे।
सोमवार को इनकी रिपोर्ट के सैंपल नेगेटिव पाए गए
बताया जा रहा है की पिछले सोमवार को इनकी रिपोर्ट के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इस की जानकारी सीएमओ किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने दी साथ ही इस
पूरे मामले पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस समय किन्नौर में एक भी कोविड का ऐक्टिव मामला नहीं है। हिमाचल प्रदेश का जिला किन्नौर एक बार फिर ग्रीन जोन में प्रवेश कर गया है।