अब हिमाचल में ऑनलाइन होंगे शिक्षकों के तबादले, शिक्षा विभाग के ऑनलाइन तबादले को लेकर पेश की पे्रजेटेंशन

हिमाचल प्रदेश में अब शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार को शिक्षा विभाग के ऑनलाइन तबादले को लेकर पेश की गई पे्रजेटेंशन खूब भायी है।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि स्कूल खुलने से पहले सरकार नई तबादला नीति को लेकर कोई फैसला ले सकती है। हिमाचल में फैले कोरोना के चलते यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश सरकार जल्द ऑनलाइन सिस्टम से ट्रांसफर को शुरू कर देगी। ऐसे में अब लॉकडाउन के बीच भी शिक्षक गुपचुप तरीके से अपनी ट्रांसफर आसानी से नहीं करवा पाएंगे।
इसी के साथ बात अहम यह है कि प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि ऑनलाइन शिक्षकों की ट्रांसफर सिस्टम शुरू होने के बाद फाइलों पर ट्रांसफर पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। ऑनलाइन प्रक्रिया ही शुरू की जायेगी।
प्रदेश के 15 हजार से ज्यादा स्कूलों में यह पॉलिसी शिक्षकों के लिए लागू हो जाएगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल 73 हजार शिक्षकों का बायोडाटा शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन कर दिया है। बताया जा रहा है की वहीं अब सरकार व विभाग के अधिकारी इस सॉफ्टवेयर से सभी शिक्षकों की प्रोगे्रस रिपोर्ट को देखते हुए भी तबादले कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के 15 हजार से ज्यादा स्कूलों में यह पॉलिसी शिक्षकों के लिए लागू हो जाएगी।
इस पॉलिसी लागू होने के बाद शिक्षकों के तबादलों पर कागजी कार्य पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अब शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जाएंगे।
इसी के साथ मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पॉलिसी लागू होने के 05 साल बाद खुद पोर्टल शिक्षकों के नाम अपडेट कर देगा।