
कांगड़ा में नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर दी जान
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के एक गांव में बुधवार शाम को एक 20 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस के अनुसार नगरोटा बगवां उपमंडल के ठानपुरी गांव में एक लड़की ने अपने भाई को दुकान से कुछ सामान लाने भेजा और छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार भाई ने जब लौटकर देखा तो उसकी बहन पंखे से लटकी हुई थी। इसी के साथ लड़की के भाई ने उसने ग्रामीणों की मदद से उसको टांडा मेडिकल कालेज पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या का वास्तविक कारण का अभी कुछ पता नहीं
जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार आत्महत्या का वास्तविक कारण का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि लड़की मिर्गी के रोग से ग्रस्त थी और संभवत: उसी कारण हताशा में उसने यह कदम उठाया मगर अभी तक इस आत्महत्या के अहम कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामले को दर्ज के छानबीन शुरू कर दी है।