हिमाचल के गरीब किसान के परिवार की करेंगे फिल्म अभिनेता सोनू मदद जिस परिवार ने अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए बेची अपनी गाय

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में चर्चित हो चुके बेटे की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर अपनी रोजी रोटी को कमाने वाले साधन अपनी गाय को बेचकर मोबाइल खरीदने वाले किसान की आर्थिक मदद के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद की पेशकश की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 के दौर में महाराष्ट्र में फंसे भारी संख्या में गरीब लोगों की मदद कर
चर्चा में आए इसी के साथ मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के निवासी सोनू सूद ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर डाली गई पोस्ट पर ही इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा की इस परिवार की वो मदद करना चाहते है।
किसान की गाय वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के पालमपुर के ही एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा साझा की गई अखबार की कटिंग पर सोनू सूद ने उनसे ही इस मामले की सारी जानकारी देने के साथ लिखा है कि इस किसान की गाय वापस दिलाने के
प्रयास किए जाएंगे तथा उस की गाय उसे बापिस करवाई जायेगी। कोरोना महामारी के दौर स्कूल बंद होने पर शुरू की गई ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल सबसे अहम किरदार निभा रहे हैं।
किसान से भी कई तरह की जानकारी मांगी जा रही
हिमाचल के एक गरीब किसान परिवार ने अपने बेटे की पढ़ाई में काम आने के लिए फोन खरीदने को अपनी गाय तक बेच दी।
इस किसान ने ऐसा कर के समाज को यह बताया दिया है की माँ बाप से बड़ा कोई नहीं होता। अब इस मामले में बहुत
कुछ कहा जा रहा है। साथ ही संबंधित किसान से भी कई तरह की जानकारी मांगी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मामला चाहे जो भी हो, लेकिन अब एक्टर सोनू सूद के ट्वीट के बाद मामला हाई प्रोफइल जरुर बन गया है। तथा इस किसान परिवार पर सभी की नजरे टीकी हुई है।