पासपोर्ट की तर्ज पर लोगों को घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा, परिवहन विभाग सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा

हिमाचल प्रदेश में अब पासपोर्ट की तर्ज पर लोगों को घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर रहा है। जिस से जनता को बेहद लाभ मिल पायेगा।
परिवहन विभाग सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर रहा है। बताया जा रहा है की जल्द ही हिमाचल की राजधानी शिमला और कांगड़ा जिला में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।
इस योजना को सफलता मिलने के बाद इस व्यवस्था को पूरे हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसी के साथ विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने इसकी पुष्टि की है, तथा इस प्रिक्रिया के बारे में बताया है।
रसीद दिखाने पर पुलिस उसका चालान नहीं काट सकती
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस योजना के अनुसार आवेदक को परिवहन विभाग से लाइसेंस की फाइनल अप्रूवल मिल गई तो वह रसीद दिखाकर भी गाड़ी चला सकेगा।
इसी के साथ विभाग ने इस प्रिक्रिया से रसीद दिखाने पर पुलिस उसका चालान नहीं काट सकती है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह व्यवस्था 15 से 20 दिन तक जारी रहेगी।
इसी के साथ समयावधि के भीतर आवेदक को लाइसेंस की हार्ड कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस व्यवस्था से आवेदकों को एसडीएम और आरटीओ दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।
जिस से उन के समय में भी बेहद बचत हो पाएगी। इस प्रिक्रिया से जनता को बहुत से लाभ मिल पायेगा।