हिमाचल को कोरोना का बड़ा झटका, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसारने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच शुक्रवार को संक्रमण के 136 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें बताया जा रहा है की सबसे अधिक मामले सिरमौर जिला के 35 मामले शामिल हैं।
सिरमौर जिला के 35 मामले शामिल
इसके साथ ही कांगड़ा में 30, सोलन में 19, चंबा में 16, ऊना में 15, शिमला में 12, बिलासपुर में 03, किन्नौर और हमीरपुर में दो-दो तथा कुल्लू और मंडी में 01-01 नया कोरोना का मामला सामने आया है जिस से प्रदेश में खौफ का माहौल है, संक्रमितों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कोरोना जांच की जा रही है।
प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 5,637 हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में 136 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 5,637 हो गई है। इनमें से अब तक 4,149 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसी के बावजूद हिमाचल प्रदेश में अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1,413 है।
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 2, 223 सैंपल भेजे गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 2, 223 सैंपल भेजे गए थे। बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला से 470 सैंपल लिए गए थे।
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा सोलन जिला से चंबा से 193, कुल्लू से 64, मंडी से 271, बिलासपुर से 145 194, ऊना से 243, सिरमौर से 203, हमीरपुर से 220, तथा शिमला से 111 सैंपल लिए गए थे। बताया जा रहा है की जबकि 58 सैंपल्स की पॉजिटिव।
प्रदेश में अभी 457 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अभी 457 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके साथ ही शुक्रवार को मिले बाकी कोरोना के पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।साथ ही प्रदेश में जो भी नए कोरोना के मामले सामने आये है उन सभी की कोरोना जांच की जा रही है।