टनल रोहतांग के उद्घाटन से हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हजारों लोगों और भारतीय सेना को मिलेगी बड़ी राहत

हिमाचल प्रदेश में अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन से प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हजारों लोगों और भारतीय सेना को बहुत से लाभ मिल पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस क्षेत्र के लोगो की किस्मत बदलने जा
रही है। बताय जा रहा है की सामरिक महत्व की 8.8 किलोमीटर लंबी इस आधुनिक टनल से अब लाहौल घाटी के लोग एक दिन के भीतर ही कुल्लू-मनाली में अपना कामकाज निपटाकर घर लौट सकेंगे।
इसी के साथ मनाली से केलांग के लिए वाया रोहतांग दर्रा होकर जहां इन दिनों बस में 06 घंटे का समय लगता था। इसी के साथ यहां छोटे वाहनों को रोहतांग की चढ़ाई व उतराई को पार करने में 04 घंटे का समय लगता है।
मनाली से केलांग की दूरी को पार करने में मात्र डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की सितंबर के आखिरी में होने वाले टनल के उद्घाटन के बाद मनाली से केलांग की दूरी को पार करने में मात्र डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा। जिस से लोगो के सफर में बचत होगी। ऐसे में लाहौल के लोग अपने कामकाज निपटाने के बाद शाम को घर आसानी से पहुंच सकेंगे।
इस से पहले जनता को बहुत सी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा था। इन दिनों लाहौल से कुल्लू पहुंचने में पूरा दिन लग जाता है और काम निपटाने सहित तीन दिन का समय बर्बाद हो जाता है।
टनल से लाहौल वासियो को बेहद लाभ मिल पायेगा
इस टनल की सुविधा से बर्फबारी में होने वाले लाहौल के हजारों लोगों का कुल्लू-मनाली आदि इलाकों से पलायन भी थम जाएगा। इसी के साथ बताया जा रहा है की सर्दी के दिनों में चंद्रा, तोद और मयाड घाटी के हजारों लोग कुल्लू का रुख
करते हैं। इस टनल से लाहौल वासियो को बेहद लाभ मिल पायेगा। साथ ही इस टनल में पुलिस सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। साथ ही इस टनल की सुरक्षा को भी ध्यान रखा जाएगा।