80 वर्षीय कला देवी ने कोरोना वायरस को दी मात, परिजनों और गांव वासियो में ख़ुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश और समस्त भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन प्राप्त जानकारी और आंकड़ों पर यदि एक नजर डाली जाए तो प्रदेश में हर दिन बहुत से लोग कोरोना से जंग भी जीत रहे है।
हिमाचल प्रदेश में इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी काफ इजाफा हो रहा है। यहां तक की युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी कोरोना को मात देकर नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं।
बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दगडाहण गांव की रहने वाली है यह महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमचाल प्रदेश में ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दगडाहण गांव में सामने आया है। बताया जा रहा है की यहां 80 साल की एक बुजुर्ग महिला “कला देवी” ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है। इसी के साथ सोमवार देर रात बुजुर्ग महिला को नेरचौक मेडिकल कालेज से 108 के माध्यम से घर लाया गया।
जहां परिजनों-ग्रामीणों ने महिला कला देवी का हार पहनाकर स्वागत किया और वापस आने की खुशी में पटाखे फोड़े तथा इस वायरस को हराने में कामयाब रही कला देवी के परिजन भी बेहद खुश हुए।