हिमाचल में मंडी शहर में अनलॉक के बाद भी बाजार में रोंनके बंद, दुकानदारों को निराशा

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी शहर में अनलॉक के बाद शहर में चहल-पहल शुरू हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मंडी में बाजार में रौनक लौट आई थी। लेकिन पिछले दिनों से जिला मंडी में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।
इसी के साथ बताया जा रहा है की इसका सीधा असर मंडी बाज़ार के कारोबार पर पड़ रहा है। इसी के साथ मंडी शहर के बाजारों से भी धीरे-धीरे रौनक गायब होने लगी है।
मंडी शहर के इंदिरा मार्केट भूतनाथ बाजार, चौहट बाजार और सराफा बाजार की दुकानों में सन्नाटा
बताया जा रहा है की बुधवार को मंडी शहर के इंदिरा मार्केट भूतनाथ बाजार, चौहट बाजार और सराफा बाजार की दुकानों में सन्नाटा देखने को मिला। जिस का कारण यहां बढ़ते कोरोना वायरस के मामले है।
दुकानदारों का कहना है कि जिला में लगातार कोरोना के मामले बढऩे से ग्राहक बाजार में कम आ रहे हैं और दुकानों में जो रौनक लौट आई थी। वह फिर से रोंकने गायब होने लगी है।
प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा
इसी के साथ बताया जा रहा है की उन्होंने कहा कि जो भी ग्राहक दुकानों में आ रहे हैं। उन्हें बिना मास्क दुकान के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इसी के साथ प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इस लिए बाज़ार में लोग कम आ रहे है।