हिमाचल के जिला किन्नौर में हुई कोरोना से पहली मौत, कोरोना के एक साथ 24 नए मामले आये सामने

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक साथ कोरोना के 24 मामले सामने आने से जिला में हड़कंप मच गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल के जिला किन्नौर में 81 वर्षीय वृद्ध की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में ग्रेफ के 23 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए
इसी के साथ बताया जा रहा है की सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में ग्रेफ के 23 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि एक अन्य जिला के सापनी गांव में पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में मौत हो गई है।
156 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 24 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव
इसी के साथ बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश के इस जिला किन्नौर में कोविड से अब तक का यह पहली मौत दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार को जिले में 180 सेंपल लिए गए थे। जिनमें 156 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 24 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में दाखिल थी महिला
इसी के साथ बताया जा रहा है की 81 वर्षीय बुजुर्ग, जिन्हें डायरिया के चलते क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में दाखिल किया गया था उन की भी कोरोना वायरस की बजह से मौत हो गयी है।