राजधानी सीमा को कोरोना का बड़ा झटका एक ही परिवार के 04 लोग कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को कोरोना का बड़ा झटका। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिन में बिलासपुर में 11, शिमला में 4 और कांगड़ा में 02 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ राजधानी शिमला के राम बाजार में एक ही परिवार के 04 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी पंजाब में एक शादी समारोह में गए थे। वहां से लौटने के बाद सभी होम क्वारंटीन थे तथा जांच के दौरान सभी कोरोना संक्रमित पाए गए।
बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 372 पहुंचा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन संक्रमितों को कोविड केयर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी के साथ बिलासपुर जिले में सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी सहित 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 372 पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।