हिमाचल में जयराम सरकार ने 72 और नई पंचायतों के गठन के प्रस्ताव की अधिसूचना जारी कर दी

हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने 72 और नई पंचायतों के गठन के प्रस्ताव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की है अहम है कि हिमाचल प्रदेश में कोविड काल के बीच नई पंचायतों का आंकड़ा बढ़कर 469 हो गया है।
इनमें 230 ग्राम पंचायतों को नोटिफाई कर दिया गया
इसी के साथ इनमें 230 ग्राम पंचायतों को नोटिफाई कर दिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है की बाकी रहती पंचायतों के लिए आपत्तियों व सुझावों की औपचारिक प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
नई पंचायतों के गठन के लिए करोड़ों की राशि कहां से आएगी
बताया जा रहा है की बड़ी बात है कि हरेक पंचायत के गठन पर लाखों का खर्च आएगा। इसी के साथ इस कोविड काल के आर्थिक संकट में इन नई पंचायतों के गठन के लिए करोड़ों की राशि कहां से आएगी।
बताया जा रहा है की इन पंचायतो के गठन से यह मसला कई सवालों को जन्म दे रहा है। हालांकि विपक्ष इसका जमकर विरोध कर रहा है।
मंगलवार को 72 और नई पंचायतों का प्रारूप जारी
जिसने सरकार को विधानसभा में इस पर कहा भी है। मगर जयराम सरकार इस पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए 397 पंचायतों की घोषणा के बाद मंगलवार को 72 और नई पंचायतों का प्रारूप जारी कर दिया है।