, हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में स्तिथ, बनेर जल विधुत परियोजना

हिमाचल प्रदेश में बहुत से छोटे बड़े जल विधुत प्लांट स्तिथ है, जिस का करण यहां स्तिथ छोटी बड़ी नदिया है, जिन में जल का परवाह बारह महीने चला रहता है, हिमाचल के लगभग हर जिले में कोई ना कोई जल विधुत परियोजना कार्यरत है,
यदि आप को भी इस की जानकारी चाहिए की हिमाचल प्रदेश में कितने जल विधुत प्लांट है तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
यह परियोजना 12 मेगावाट की
आज हम आप को बन्नेर जल विद्युत परियोजना के बारे में बताने जा रहे है जो हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में स्तिथ है, यह परियोजना 12 मेगावाट की है, जो संयुक्त स्थापित क्षमता के साथ बानेर और नेगल धाराओं पर स्थित हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्तिथ धौलाधार पर्वत मालाओ से निकलती है जलधारा जिस पर बना है यह प्लांट
साथ ही यह दोनों धाराएँ हिमाचल प्रदेश में स्तिथ धौलाधार पर्वत मालाओ से निकलती है साथ ही यह दक्षिण में सहायक नदियों के रूप में ब्यास से जुड़ती हैं,
व्यास नदी हिमाचल प्रदेश के मुख्य नदियों में से एक है। इस परियोजना में 2 जिलों में बिजली घर स्थापित है, जिन में से एक शिमला में है और बांध नाथपा में है जो किन्नौर जिले में स्तिथ है।
बनेर पहुंचने के लिए आप टैक्सी या फिर निजी या सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर सकते है, यहां पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते है,
यहां नजदीक में ही गगल एयरपोर्ट स्तिथ है जिस के द्वारा आप आसानी से यहां पहुंच सकते हो, अपनी हिमाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान इस स्थान को अवश्य शामिल करे।