रिटायर्ड भारतीय सेना के एक फौजी ने मंत्री के सामने प्रशासन की पोल खोल दी

हिमाचल प्रदेश में अर्की के बथांलग में आयोजित जनमंच के दौरान एक रिटायर्ड भारतीय सेना के एक फौजी ने मंत्री के सामने प्रशासन की पोल खोल दी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में
रिटायर्ड फौजी ने अपनी दुखभरी कहानी बताते हुए कहा कि जनाब जितना आज प्रशासन से काम करवाने में डर लग रहा है, उतना तो आर्मी की नौकरी करते हुए भी नहीं लगा था,इसी दौरान फौजी ने प्रशासन को लेकर बहुत से बातो को सामने रखा।
रिटायर्ड फौजी दिलाराम ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या न जाने कितनी बार विभाग के पास रखी
इसी के साथ इस रिटायर्ड फौजी दिलाराम ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या न जाने कितनी बार विभाग के पास रखी है, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी
बनाते न जाने कितनी बार प्रधानमंत्री के पास पहुंचाई है, साथ ही 01 वर्ष पूर्व आपके जनमंच कार्यक्रम में भी रखी थी।
दिला राम ने बड़ी बुलंदी के साथ जब अपनी दुख भरी कहानी जनमंच के प्रांगण में कहि
साथ ही लेकिन मेरी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा की आर्मी से रिटायर एक व्यक्ति राहु गांव के दिला राम ने बड़ी बुलंदी के साथ जब अपनी दुख भरी कहानी जनमंच के प्रांगण में सुनाते हुए कहा कि प्रशासन की डांट और हर बार टरका कर भेजना पीड़ादायक है।
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उस व्यक्ति से पूछा कि अब आप क्या चाहते
इसी के साथ इस पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उस व्यक्ति से पूछा कि अब आप क्या चाहते हो, तो इसी दौरान वह बुजुर्ग व्यक्ति बोला कि अभी तक मुझे न्याय तो नहीं मिला है, अब मुझे कुछ नहीं चाहिए इसी के साथ अर्की
उपमंडल के अंतर्गत गांव राहु के दिला राम ने अपनी शिकायत में कहा कि अपने घर के साथ एक डंगा लगाने के लिए वर्ष 2008 में विकास में जन सहयोग के तहत कुछ राशि विकास खंड कुनिहार में जमा करवाई गयी थी।
थक-हार कर मुझे अपनी राशि से ही डंगे का निर्माण करवाना पड़ा, रिटायर फौजी
साथ ही उन्होंने कहा की इतने वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक कोई राशि प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है, इसी के साथ थक-हार कर मुझे अपनी राशि से ही
डंगे का निर्माण करवाना पड़ा थाम प्रशासन ने उस की किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं की है।