हिमाचल में कोरोना से 03 और लोगो की हुई मौत, डीडीयू अस्पताल में थोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश को कोरोना का एक और झटका लगा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में 03 और कोरोना संक्रमितों की मौत इस कोरोना वायरस से हो गई है,
इसी के साथ बताया जा रहा है की यह डीडीयू अस्पताल में शिमला के 92 वर्षीय और 76 वर्षीय 02 संक्रमित बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया।
मंडी के सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के चाचा की घर पर मौत हो गई
इसी के साथ हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के चाचा की घर पर मौत हो गई है, इसी के साथ उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव थी,
साथ ही बताया जा रहा है की हिमाचल के चंबा जिले में पुखरी, डलहौजी, समोट, पांगी, चैरी और किहार ब्लाॅक ने कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26,197 के पार
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26,197 के पार पहुंच गया है, साथ ही करीब 5,192 सक्रिय मामले अभी भी हिमाचल प्रदेश में बचे हैं,
इसी के साथ अब तक 20,603 मरीज इस कोरोना से जंग जीत चुके है, साथ ही 378 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सोमवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 718 नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 718 नए मामले सामने आए थे, इसी के साथ राजधानी शिमला जिले में भी रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितो के मामले सामने आ रहे है, शिमला में 169 कोरोना के मामले सामने आए।