ससुराल में आकर शराब के नशे में हुड़दंग मचाया तो किया हवालात में बंद

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के तलाई पुलिस थाना के तहत आते कोटधार की ग्राम पंचायत जेजवीं के गांव खेड़ी में एक अलग ही मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में व्यक्ति ने अपने ससुराल में आकर शराब के नशे में खूब हंगामा मचाया इसी के साथ सुसराल पक्ष ने
इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने हुड़दंग मचाने के आरोप में व्यक्ति को धारा 107/151 के तहत हवालात में बंद कर दिया।
ससुराल में शराब के नशे में धुत्त दामाद पर धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के इस गांव खेड़ी निवासी बाबूराम अपने ससुराल में शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा तथा वहां पर वह अपनी सास के साथ किसी बात को लेकर बहस करने लगा तथा उलटी सीधी बाते करने लगा तथा अनाव श्नाव बोलने लगा।
बाबूराम अपनी सास के साथ गाली गलौज के साथ झगड़े पर उतर आया
इसी के साथ बहस के बाद बाबूराम अपनी सास के साथ गाली गलौज के साथ झगड़े पर उतर आया, इसके बाद परिवार वालों ने तलाई पुलिस को इस मामले की पूरी सूचना दी गई,
इसी के साथ तलाई पुलिस थाना से सूचना मिलते ही एक पुलिस दल गांव खेड़ी में पहुंचा तो पुलिस के सामने भी बाबूराम गाली गलौज और झगड़ा करने से बाज नहीं आया।
घुुमारवीं DSP अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की
इसी के साथ बताया जा रहा है की प्रदेश पुलिस ने शराब के नशे में हुड़दंग मचाने के आरोप में IPC की धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज करके बाबूराम को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया है,
इसी के साथ घुुमारवीं DSP अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है, साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई कर दी गयी है, इसी के साथ यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।