शॉर्ट सर्किट की बजह से मंडी के करसोग में 02 भाइयों का मकान पूरी तरह जलाकर राख

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की करसोग की ग्राम पंचायत शेंदल के टंडयूरी गांव में गुरुवार प्रातः को शॉर्ट सर्किट की बजह से दो भाइयों का मकान पूरी तरह जलाकर राख हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है
की इस भयंकर अग्निकांड में लगभग 90,000 की नकद राशि के साथ घर का सारा राशन, बर्तन, कपड़े, बिस्तर सब जलकर राख हो गया है, इसी के साथ बताया जा रहा है की यह आग इतनी भयंकर थी की इस में एक तिनका तक नहीं बचाया जा सका।
अग्निकांड में करीब 20 हजार के अधजले करंसी नोट आग बुझाने के बाद प्राप्त हुए
साथ ही जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में करीब 20 हजार के अधजले करंसी नोट आग बुझाने के बाद प्राप्त हुए हैं, साथ ही यह परिवार बेहद निर्धन बताया जा रहा है, सबसे दुःख की बात तो यह है की अभी हाल ही
में दोनों भाइयों ने 90,000 का अनारदाना बेचा था जिस से इन्होंने इसी में पूरे साल का गुजारा करना था वो भी इस आग में जलकर राख हो गया, साथ ही इस भयंकर अग्निकांड में दोनों भाइयों के भविष्य वाले सपनों पर भी पानी फेर कर रख दिया।
पीडि़त परिवार की ज्यादा से ज्यादा सहायता करने की मांग
इसी के साथ जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान, पूर्व विधायक मस्तराम के साथ पंचायत प्रधान बुद्धि सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट कर किया है तथा पीडि़त परिवार की ज्यादा से ज्यादा सहायता करने की मांग भी
रखी है, इसी दौरान ग्रामीण लोगों ने अग्निकांड पर कहा कि यह परिवार पहले से ही निर्धन था तथा बहुत ही मेहनत करते हुए अपने परिवार स्थापित करने की कोशिश में लगा हुआ था।
दोनों भाइयों के पास न तो छत बची है ना ही ही खाना
मगर कुदरत ने आगजनी का ऐसा कहर बरसाया है कि अब इन दोनों भाइयों के पास न तो छत बची है ना ही ही खाना, यह परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गया है।
दूसरी तरफ अब इस निर्धन परिवारों को खुले आसमान तले सर्द रातें काटनी पड़ेंगी, इस कांड को देखते हुए पंचायत प्रधान बुद्धि सिंह ने बताया की उन से जितना हो
सकेगा वो इस परिवार के लिए करेंगे तथा साथ ही ग्रामीण लोग भी इस पीडि़त परिवार की सहायता करने को आगे आए हैं परंतु सभी गांव के लोग सरकार से
ज्यादा से ज्यादा इस परिवार की सहायता करने के लिए आग्रह कर रहे है। ताकि यह परिवार फिर से अपना जीवन सुचारु रूप से जी सके।