जयसिंहपुर बाजार में आज रेत से भरा एक ट्रक सड़क किनारे बनी नाली की रेलिंग में फंसा

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में जयसिंहपुर बाजार में सुबह के समय ही रेत से भरा एक ट्रक सड़क किनारे बनी नाली की रेलिंग में फंस गया, प्राप्त जानकारी के
अनुसार बताया जा रहा है की ट्रक चालक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को जैसे ही पास देने लगा वैसे ही ट्रक नाली की रेलिंग में जा फंसा।
अधिक ट्रैफिक ना होने की बजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई
इसी के साथ बताया जा रहा है की यह तो अच्छा हुआ कि सुबह का समय था इस लिए अधिक ट्रैफिक ना होने की बजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई और गाडिय़ों व
जनता की आवाजाही में कोई अधिक फर्क नहीं पड़ा इसी के साथ कम ट्रैफिक होनी की बजह से जनता को अधिक दिक्कत नही हुई।
सुचना मिलते ही ट्रक को रेलिंग से निकाला गया
इसी के साथ बताया जा रहा है की यदि यही हादसा दिन के समय होता तो इस छोटे से हादसे की बजह से जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पद सकता था,
इसी के साथ ट्रक चालक तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुचना मिलते ही ट्रक को निकाला गया, जिस बजह से यातायात को बहाल किया गया।