पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग कोटला बाजार में कैंटर व कार में भीषण टक्कर

हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदेश के जिला काँगड़ा के कोटला बाजार में तंग मोड की बजह से गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे कैंटर व कार में भीषण टक्कर हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया
जा रहा है की यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार साथ लगती दुकान के पिल्लर से जा टकराई और पिलर का हिस्सा कार के ऊपर गिर गया।
कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे
इसी के साथ बताया जा रहा है की कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों चालकों से बात कर पुरे मामले को संभाला तथा बताया जा रहा है की कार चालक ने अपनी गलती मान ली है,
इसी के साथ बाद में दोनों में समझौता हो गया, उसके तुरंत बाद पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया, प्रदेश हर दिन कोई ना कोई सड़क दुर्गघटना देखने को मिल रही है, हाल ही में चम्बा में भी एक सड़क दुर्घटना में 02 की मौत हुई है।