लोक सेवा आयोग ने HAS की मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया

हिमाचल प्रदेश में एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा 01 से 07 दिसंबर तक होगी, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, इसी के साथ इस परीक्षा का आयोजन राजधानी शिमला और धर्मशाला में किया जाएगा।
राज्य लोकसेवा आयोग अब 02 जगहों पर मुख्य परीक्षा लेने जा रहा
इसी के साथ पहले सिर्फ शिमला में इस परीक्षा को लेने का फैसला लिया गया था, साथ बताया जा रहा है की कोरोना संकट के चलते राज्य लोकसेवा आयोग अब 02 जगहों पर मुख्य परीक्षा लेने जा रहा है, जिनमे धर्मशालाऔर शिमला स्थान को चयनित किया गया है।
HAS के 29 पदों के लिए 546 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास की
इसी के साथ एचएएस के 29 पदों के लिए 546 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास की है, साथ ही राज्य लोकसेवा आयोग ने 13 सितंबर को ली गई एचएएस की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बीते दिनों घोषित
कर दिया था, साथ ही 546 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, हिमाचल प्रदेश अब 01 दिसंबर को एचएएच के 29 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
13 सितंबर को प्रदेश के 260 परीक्षा केंद्रों में 24,816 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी
इसी के साथ 13 सितंबर को प्रदेश के 260 परीक्षा केंद्रों में 24,816 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमे केवल 48,375 अभ्यर्थियों में परीक्षा के लिए आवेदन किए थे, साथ ही सामान्य श्रेणी के दस पदों के लिए 204, एससी
वर्ग के 02 पदों के लिए 40 और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 02 पदों के लिए 40 अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा, अब देखना होगा की कौन कौन इस परीक्षा को पास कर पाते है।
OBC वर्ग से एक्स सर्विसमैन कोटे के 01 पद के लिए 20 अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा OBC के एक पद के लिए 20 अभ्यर्थियों, सामान्य श्रेणी के एक्स सर्विसमैन कोटे के 08 पदों के लिए 160, SC वर्ग के एक्स सर्विसमैन कोटे के एक पद के लिए 16, OBC वर्ग से एक्स सर्विसमैन कोटे के 01 पद के लिए 20 अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा।
कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित एक पद के लिए भी 20 चयनित अभ्यर्थियों में से चयन किया जाएगा
इसी के साथ आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित एक पद के लिए भी 20 चयनित अभ्यर्थियों में से चयन किया जाएगा, इसी के साथ SC वर्ग से वार्ड आफ फ्रीडम फाइटर के 01 पद के लिए 03, दिव्यांग श्रेणी के
ओएच वर्ग के 01 पद के लिए 20 और दिव्यांग श्रेणी के 01 पद के लिए 03 अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा, इस परीक्षा को एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा 01 से 07 दिसंबर तक होगी।