रामलीला कला मंच पर सोए हुए कलाकारों को डराने धमकाने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में रामलीला मंचन के दौरान हवा में फायरिंग करने वाले फरार व्यक्ति को सुजानपुर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है, प्राप्त जानकारी के अँसुअर बताया जा है की पुलिस इसे गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
देर रात निकटवर्ती गांव के 02 लोग एक गाड़ी में आए
इसी के साथ बताया जा रहा है की यह मामला थाना सुजानपुर की पंचायत रंगड्ड का है जहां 28 अक्टूबर की रात्रि रामलीला के बाद सभी लोग घर वापस चले गए लेकिन रामलीला के कलाकार मंच पर ही सो गए,
इसी दौरान देर रात निकटवर्ती गांव के 02 लोग एक गाड़ी में आए और रामलीला कला मंच पर सोए हुए कलाकारों को डराने धमकाने लगे।
युवाओं ने करीब 3 फायर हवा में किए और उसके बाद वो दोनों मौके से फरार हो गए
इस दौरान दोनों युवाओं ने करीब 3 फायर हवा में किए और उसके बाद वो दोनों मौके से फरार हो गए, इसी के साथ बताया जा रहा है की इन दोनों आरोप्यो को पकड लिया गया है,
साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।