05 पुलिसकर्मियों सहित ड्यूटी में गहरी नींद सो रहे होमगार्ड के 02 जवान सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी के तेज तर्रार एसपी रोहित मालपानी ने इस रविवार देर रात को भेष बदलकर बद्दी व बरोटीवाला थाने का औचक निरिक्षण किया और इस दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर 05 पुलिसकर्मियों
सहित थाने में ड्यूटी की बजाय गहरी नींद सो रहे होमगार्ड के 02 जवानों को सस्पेंड कर दिया है।
बद्दी एसपी रोहित मालपानी ने किया बद्दी व बरोटीवाला थाने का औचक निरिक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की एसपी बद्दी को शिकायतें मिल रही थीं कि पुलिस थाना में रात के वक्त पुलिस कर्मी ड्यूटी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं, जिस के बाद इस पर उन्होंने निरीक्षण किया और यह पाया की थाने में पुलिस कर्मी सही से ड्यूटी नहीं कर रहे है।
देर रात एक बजे सादे कपड़ों में एसपी फरियादी बनकर पुलिस थाना में पहुंचे
इसी के साथ बताया जा रहा है की इस कड़ी में रविवार देर रात एक बजे सादे कपड़ों में एसपी फरियादी बनकर पुलिस थाना में पहुंचे थे, साथ ही बताया जा रहा है की पुलिस थाने का कोई भी कर्मी उन्हें पहचान नहीं पाया था
की यह उन्ही के डिपार्टमेंट के अफसर है, जब एसपी ने पहचान जाहिर की, तो सबके होश उड़ गए साथ ही बरोटीवाला थाने के 05 और बद्दी पुलिस थाना के 02 कर्मी ड्यूटी से या तो गैरहाजिर मिले या फिर सो रहे थे।
कई पुलिस कर्मी बिना वर्दी के भी पाए गए
इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है की इस दौरान कई पुलिस कर्मी बिना वर्दी के भी पाए गए है, साथ ही बहरहाल एसपी बद्दी की इस पर कार्रवाई से जहां पुलिस जिला बद्दी में तैनात पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है।
बद्दी बरोटीवाला थाने में दबिश दी और इस दौरान 05 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले
इसी के साथ इलाकावासी पुलिस तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, साथ ही एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने रविवार देर रात बद्दी बरोटीवाला थाने में दबिश दी और इस दौरान 05 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले, जिस के बाद उन्होंने उन पर करवाई की है।
होमगार्ड के 02 जवान ड्यूटी के दौरान सो रहे थे
इसी के साथ ही उन्होंने जानकारी दी की होमगार्ड के 02 जवान ड्यूटी के दौरान सो रहे थे, साथ ही होमगार्ड के दोनों जवानों को सस्पेंड कर बटालियन और 05 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है, साथ ही
उन्होंने बताया कि ड्यूटी में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसा करने वाले पर सख्त से सख्त करवाई भी की जाएगी।