हिमाचल में संक्रमण रोकने के लिए जारी किए गए नियम मंगलवार से लागू होंगे

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलो की बजह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए जारी किए गए नियम मंगलवार से लागू होंगे, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की
इसके तहत समारोह की भीड़ से लेकर कर्मचारियों के फाइव-डे वीक सहित सभी नियम पहली दिसंबर से सख्ती से लागू किये जाएंगे।
नाइट कर्फ्यू 15 दिसंबर तथा दूसरे फैसले से यह 31 दिसंबर तक लागू
इसी के साथ बताया जा रहा है की प्रदेश के सीएम ने कहा कि सामाजिक आयोजनों से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, साथ ही शादी समारोह के लिए आयोजकों ने पहले ही तैयारियां कर रखी थी, इसी के साथ यह एक
भावनात्मक पहलू जरूर है, लेकिन इस पर सख्ती करना सरकार की मजबूरी है, साथ ही 04 जिलों में नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था 15 दिसंबर तथा दूसरे फैसले से यह 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य की जनता से आह्वान किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इसके बाद स्थिति को देखकर सरकार फैसला लेगी, इसी के साथ आज मंगलवार से लागू होने वाली व्यवस्थाओं
को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य की जनता से आह्वान किया है कि वे इसमें सरकार व प्रशासन का सहयोग करें।
राज्य में शादी जैसे सामाजिक समारोहों से यहां कोरोना का ग्राफ बढ़ा
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए उसमें हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील की है, इसी के साथ सीएम ने कहा है कि राज्य में शादी जैसे सामाजिक समारोहों से यहां कोरोना का ग्राफ बढ़ा है।
इसी के साथ इस कोरोना वायरस के मामले बढ़ने में 80 फीसदी कारण शादी समारोह हैं, इसी के साथ जिसका अध्ययन यहां किया गया है, इसी के साथ इसलिए सरकार ने नियम बनाया है कि 50 से ज्यादा लोग शादी में
शामिल नहीं होंगे, साथ ही सरकार ने यह भी नियम बनाया है शादी में यह 50 लोग भी उचित दुरी बनाये रखे, ताकि जनता को परेशानी ना हो तथा इस कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलो की बजह से सरकार भी मजबूर
इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है की पहले से कार्यक्रम तय हो चुके हैं और सभी चाहते हैं कि शादी में ज्यादा से ज्यादा लोग हों, मगर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलो की बजह से सरकार भी मजबूर है।
इसलिए जनता को सहयोग करना चाहिए, साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं और जो कार्यक्रम होंगे।
सभी मंत्रियों व विधायकों को भी हिदायत दी गयी
उन्हें वर्चुअली किया जाएगा, साथ ही इसके साथ सभी मंत्रियों व विधायकों को भी हिदायत दी है कि उनके कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे, यदि
ऐसा हुआ तो इन पर भी करवाई की जा सकती है, इसी लिए उचित दुरी के साथ मास्क का प्रयोग सार्वजनिक स्थान में करे।