मानव भारती विश्वविद्यालय के ऊपर अब आयकर चोरी के आरोप सामने

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में सामने आया फर्जी डिग्रियों के मामले को लेकर मानव भारती विश्वविद्यालय काफी विवादों में रहा है, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं की लाखों फर्जी डिग्री बेचने के
मामले में फंसे मानव भारती विश्वविद्यालय का संचालन करने वाले ट्रस्ट के ट्रस्टी आरके राणा के आयकर चोरी की भी बात सामने आ रही है।
विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की अब तक की जांच में यह बात सामने आई
इसी के साथ बताया जा रहा यही की विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है, कि ट्रस्टी राणा ने करोड़ों रुपये के आयकर की चोरी की है, साथ ही विभाग प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस
की जांच और उसमें सामने आ रही जानकारियों का भी अध्ययन कर रहा है, हाल ही में यह मानव भारती विश्वविद्यालय काफी चर्चा में रहा है।
डिग्रियां बेचकर करोड़ों रुपये कमाने जैसी जानकारी मिली
इसी के साथ बताया जा रहा है की प्रवर्तन निदेशालय व एसआईटी की जांच में कई संपत्तियां मिलने, संपत्तियों की कम कीमत दिखाने, साथ ही डिग्रियां बेचकर
करोड़ों रुपये कमाने जैसी जानकारी मिली है, ऐसे में यह तय सामने आ रहा है कि काले धन को खपाने से पहले उसे कमाने के दौरान आयकर विभाग से जानकारी छिपाई गई है।
आयकर विभाग भी विश्वविद्यालय व ट्रस्ट के खिलाफ कर चोरी के संबंध में कार्रवाई की तैयारी
इसी के साथ मिली सुचना के आधार पर इसकी वजह से अब आयकर विभाग भी विश्वविद्यालय व ट्रस्ट के खिलाफ कर चोरी के संबंध में कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जिसको लेकर इस मामले की पूरी जांच की जा रही है,
साथ ही सूत्रों का कहना है कि फिलहाल जांच अधिकारी मामले में सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटे हैं। इसके बाद इसी जानकारी को वह प्रवर्तन निदेशालय
और पुलिस की एसआईटी से भी साझा करेंगे ताकि उसके खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई पक्की हो सके और बचने के रास्ते बंद हो जाएं।
विद्यालय में 03 एफआईआर सोलन में दर्ज की गई
इसी के साथ मानव भारती विश्वविद्यालय के मालिक व ट्रस्टी के खिलाफ फर्जी डिग्री बेचने के आरोप लगे हैं, इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है की 03 एफआईआर सोलन में दर्ज की गई हैं, साथ ही जबकि एक
ईसीआईआर प्रवर्तन निदेशालय ने भी दर्ज की गयी है, राणा समेत उनके कई करीबी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं, साथ ही उनकी काली कमाई पर हर तरफ से जांच जारी है, जिस को लेकर पुरे मामले की जांच की जा रही है।