सरकार ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की डेढ़ महीने की सर्दियों की छुट्टियां रद्द की

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलो की बजह से प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की डेढ़ महीने की सर्दियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की
प्रदेश में फैले कोरोना संकट के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है, इसी लिए सभी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं, हिमाचल प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज हैं।
बढ़ते कोरोना के मामलो की बजह से लिया यह निर्णय
इसी के साथ बताया जा रहा है की इनसे डॉक्टर हर साल डेढ़ महीने की छुट्टियों पर जाते हैं, साथ ही सरकार का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले
लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, इस आपदा की स्थिति में डॉक्टरों की आवश्यकता है।
डॉक्टर विंटर वेकेशन में नहीं जा पाएंगे इस साल
इसी के साथ बता दें कि डॉक्टर विंटर वेकेशन में बारी-बारी से जाते हैं, लेकिन इस बार छुट्टियों पर रोक लगाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस महामारी
से बचाया जा सके, इस लिए इस साल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की डेढ़ महीने की सर्दियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है।