
बिलासपुर में अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रही महिला बनी पार्षद
हिमाचल प्रदेश में साल 1998 से जिला अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रही श्री मति नरेश कुमारी अब हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर नप से भाजपा समर्थित पार्षद हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा
रहा है की पार्षद बनने के बाद उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह न समझे कि मैं सफाई कर्मचारी हूं तो विकास के मायने नहीं जानती, साथ ही उन्होंने कहा की विकास के क्षेत्र में आगामी 05 सालों में वार्ड नंबर 1 रोल मॉडल बनेगा।
कच्चे मीटरों को पक्का करवाना और हर घर तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता (नरेश कुमारी)
इसी के साथ झाडू़ पोछा लगाकर बच्चों को पाला है, इसी के साथ उन्होंने कहा की पार्षद बनने के बाद नौकरी नहीं छोडूंगी, वार्ड के 70 से 80 परिवारों के बच्चों के बोनाफाइड बनवाना तथा कच्चे मीटरों को पक्का करवाना और हर घर तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता है।
भाजपा ने सफाई कर्मचारी नरेश कुमारी को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा था
इसी के साथ जिला बिलासपुर नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने सफाई कर्मचारी नरेश कुमारी को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा था, साथ ही नरेश ने कांग्रेस उम्मीदवार अलका कुमारी और कांग्रेस की बागी पूर्व नप अध्यक्ष सोमा देवी को बड़े अंतर से हराया है।
नरेश को 187 वोट मिले बनी पार्षद
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की नरेश को 187 वोट मिले है, साथ ही जबकि अलका को 110 और सोमा देवी को 70 वोट मिले है, साथ ही नरेश कुमारी ने कहा कि में दसवीं पास हूं, लेकिन नई तकनीक सिखाने के लिए परिवार में बेटियां उनके साथ हैं,
साथ ही उनका पहला काम वार्ड के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं के बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाऊंगी ताकि सभी युवाओ को नौकरी मिल सके।