कोरोना वायरस की बजह से गुरुवार को 01 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना वायरस की बजह से गुरुवार को 01 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है
की हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के पनोह में एक युवक ने दम तोड़ दिया है।
गुरुवार सुबह युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया
साथ ही बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन से बीमार चल रहा था, इसी के साथ गुरुवार सुबह युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है,
वहीं मौत के बाद जब युवक का कोविड टेस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, प्रशासन ने नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार करवाया है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही हमीरपुर जिला में 09, कांगड़ा जिला में 11, सोलन जिला में 10, शिमला जिला में 06, सिरमौर जिला में 09, ऊना
जिला में 06, मंडी जिला में 06, चंबा जिला में 04, बिलासपुर जिला में 02 और किन्नौर जिला में 03 नए और कुल्लू में एक नया मामला सामने आया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56751 पहुंच गया
इसी के साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56751 पहुंच गया है, साथ ही हिमाचल में सक्रिय मामले घटकर 811 रह गए हैं, साथ ही 54976
मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 951 संक्रमितों की कोरोना वायरस की बजह से मौत हो गयी है।