प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश को 87500 और टीके मिल गए

हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना वायरस की बजह से प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश को 87500 और टीके मिल गए हैं, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के
अनुसार बताया जा रहा है की केंद्र ने पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भेजी दी है।
सवा 01 लाख से अधिक लोगों को को टीके 02 बार लगाए जाने
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में सवा 01 लाख से अधिक लोगों को को टीके 02 बार लगाए जाने हैं, साथ ही कहा जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन सेंटर में डोज भेजने की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
पहले चरण में केंद्र से हिमाचल प्रदेश को 93000 डोज मिली
इसी के साथ प्रदेश में पहले चरण में केंद्र से हिमाचल प्रदेश को 93000 डोज मिली हैं, साथ ही हिमाचल को 87,500 टीकों की दूसरी डोज मिलने के बाद प्रदेश में
कोविड वैक्सीन की 01 लाख 80 हजार डोज पहुंच चुकी हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण अभियान 11 दिन तक चलेगा।
अभियान के तहत अभी तक 5112 लोगों को टीके लगाए जा चुके
हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान के तहत अभी तक 5112 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं, इसी के साथ कहा जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में
वैक्सीनेशन की दर 60 से 70 प्रतिशत के बीच है, साथ ही हिमाचल के जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1044 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया है।
सिरमौर जिला में 192 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया
साथ ही जिला मंडी में 676, हमीरपुर जिला में 639, ऊना जिला में 443, सोलन जिला में 405, बिलासपुर जिला में 279, चंबा जिला में 210, किन्नौर जिला में 79,
कुल्लू जिला में 282, लाहौल-स्पीति जिला में 226, शिमला जिला में 312, सिरमौर जिला में 192 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया है।