हिमाचल के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली

हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों ने भी दिल्ली में हुई रैली की तरह मंगलवार को पांवटा साहिब में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया
जा रहा है की फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के आह्वान पर रैली में सैकड़ों की संख्या में किसान, स्कूली बच्चे, भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।
यह रैली स्थानीय गुरुद्वारा साहब ग्राउंड में संपन्न हुई
इसी के साथ कहा जा रहा है की यह किसान परेड पूरी तरह अनुशासित व शांतिमय ढंग से गुरु गोविंद सिंह चौक से शुरू होकर शहर व क्षेत्र के अनेक क्षेत्रो से गुजरती हुई स्थानीय गुरुद्वारा साहब ग्राउंड में संपन्न हुई है, साथ
ही इस दौरान दर्जनों संस्थाओं ने खुले दिल से विभिन्न जगह भोजन व अन्य खाद्य वस्तुओं के स्टाल की व्यवस्था करके परेड में शामिल लोगों का स्वागत और सेवा की है।
रैली के दौरान पांवटा साहब में आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस रैली के दौरान पांवटा साहब में आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली है, साथ ही और इससे जनता
ने एक साफ संदेश दिया है कि किसानों की मांगें जायज हैं, तथा वो भी किसानो के साथ है, इस रैली में भी लोगो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया है।