आईआईटी मंडी के साउथ कैंपस में फंदे से लटककर की एक पीएचडी स्कालर आत्महत्या

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में जॉब प्लेसमेंट को लेकर परेशान राजस्थान के पीएचडी स्कालर ने हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के साउथ कैंपस में फंदे से
लटककर आत्महत्या कर ली है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मृतक की पहचान 37 वर्षीय पीयूष के रूप में हुई है।
IIT मंडी में ही स्कूल ऑफ बेसिक साइंस से पीएचडी की
साथ ही कहा जा रहा है की IIT मंडी में ही स्कूल ऑफ बेसिक साइंस से पीएचडी करने के बाद आगे किसी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे थे, इसी के साथ बुधवार देर रात पुलिस को आईआईटी कमांद से सूचना मिली कि एक प्रशिक्षु ने फंदा लगाकर जान दे दी है।
डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर जांच
इसी के साथ बताया जा रहा है की डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर जांच की है, साथ ही जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि साउथ कैंपस
में रह रहे पीयूष के दोस्त देर रात उसके कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया है।
शीशा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया
साथ ही कहा जा रहा है की देर तक कमरे से कोई आवाज न आने व फोन न उठाने पर साथियों ने शीशा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया तथा अंदर पहुंच कर अपने
दोस्त को पंखे के साथ चादर से बने फंदे से लटका हुआ पाया गया, इसी के साथ प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया है कि किसी प्लेसमेंट को लेकर पीयूष निराश थे।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की
साथ ही उनका नंबर लिस्ट में न होने से वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे, इसी के साथ एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने जानकारी
देते हुए कहा कि मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, साथ ही पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, तथा मामले की पूरी जांच की जा रही है।