काँगड़ा में परगोड़ पंचायत में 03 वार्डों के लोगों ने पंचायती राज चुनावों का किया बहिष्कार

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की परगोड़ पंचायत में एक अनोखा ही मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां 03 वार्डों के लोगों ने पंचायती राज चुनावों
का बहिष्कार किया है, बताया जा रहा है की नरगेटा, बरेटा व परगोड़ वार्ड में किसी भी मतदाता ने एक भी भी प्रत्याशी के पक्ष में मत नहीं डाला।
बस सेवा बहाल करने, गांव बस्तियों में सड़क निर्माण व पशु चिकित्सालय को बहाल करने की मांग
बताया जा रहा है की इन तीन वार्डों से पंचायत सदस्य पद के लिए कोई नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं हुआ था, साथ ही वार्ड 05, 06 व 07 के लोग पिछले काफी
समय से पंचायत के विभाजन, बस सेवा बहाल करने, गांव बस्तियों में सड़क निर्माण व पशु चिकित्सालय को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
परगोड़ संघर्ष समिति नायब तहसीलदार हारचक्कियां के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेज चुकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की परगोड़ संघर्ष समिति नायब तहसीलदार हारचक्कियां के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेज चुकी है, लेकिन
अभी तक इस का कोई हल ही नहीं हुआ है, साथ ही कहा जा रहा है की परगोड़ पंचायत में 07 वार्ड हैं, जिनमें 03 वार्डों के लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया था।
एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला
साथ ही बताया जा रहा है की इन वार्डों के मतदान के लिए नरगेटा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परगोड़ में मतदान केंद्र बनाए गए थे, साथ ही यहां पोलिंग पार्टियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाला था, लेकिन एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला।
नायब तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानिया ने परगोड़ चल रहे मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया
जानकारी के अनुसार वहीं नायब तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानिया ने परगोड़ व लंज खास में चल रहे मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया है, साथ ही परगोड़ पंचायत के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 04 वार्ड में मतदान हुआ है।
इसी के साथ इस दौरान 5, 6 व 7 नंबर वार्ड में किसी ने भी वोटिंग नहीं की है, साथ ही लोगों से बात की गई, लेकिन वे वोट न डालने पर अड़े रहे, साथ ही उन्होंने अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाई।