कुल्लू में आशा वर्कर रेशमा देवी हाल ही में हुए चुनावो में बीडीसी सदस्य निर्वाचित

हिमाचल प्रदेश में के जिला कुल्लू के रोहतांग दर्रे से सटी नग्गर विकास खंड की पलचान पंचायत से आशा वर्कर रेशमा देवी हाल ही में हुए चुनावो में बीडीसी सदस्य
निर्वाचित हुई हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनूप जोशी को 180 मतों से हराया है।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ पंचायतीराज का कार्य भी देखेंगी
इसी के साथ रेशमा अब स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ पंचायतीराज का कार्य भी देखेंगी, साथ ही कहा जा रहा है की पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होने पर रेशमा ने जानकारी देते हुए
कहा कि आशा वर्कर के तौर पर कार्य करते हुए वह पंचायत की समस्याओं से पूरी तरह से अवगत हैं, तथा वो इन के सुधार के लिए इन पर कार्य करेंगी।
सफाई की उचित व्यवस्था के साथ पेयजल और अन्य सुविधाओं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में हर साल पर्यटकों का मेला लगता है, इसलिए सफाई की उचित व्यवस्था के साथ पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा
साथ ही उन्होंने कहा की पंचायतों में हर वार्ड की समस्या को भी सरकार और प्रशासन के सामने रखा जाएगा तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का
समाधान भी किया जाएगा, इसी दौरान उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का वो हर प्रयास करेंगी।