नड्डा की गृह पंचायत विजयपुर में प्रधान, उप प्रधान को निर्विरोध चुना गया

हिमाचल प्रदेश में चल रहे पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को 1208 पंचायतों में सुबह 8.00 बजे से मतदान किया गया है, इसी के
साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जो शाम 4.00 बजे तक चलेगा, साथ ही दोपहर 02 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान हुआ है।
कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदान 4 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे,
इसी के साथ कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदान 4 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे, साथ ही बताया जा रहा है की मतदान के बाद वोटों की गिनती की जाएगी और पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के नतीजे 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे
जानकारी के अनुसार जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के नतीजे 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे, साथ ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए 7,160
पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं, साथ ही तीसरे और अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 पंचायतों में मतदान होगा।
प्रदेश में दोपहर 02 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान हुआ
हिमाचल प्रदेश में दोपहर 02 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान हुआ है, इसी के साथ प्रदेश के जिला सिरमौर में 65.10 प्रतिशत साथ ही जिला सोलन में 64.70
प्रतिशत, कुल्लू में 62.90 प्रतिशत, ऊना में 61.99 प्रतिशत और बिलासपुर में 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में मतदान किया
इसी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह 11 बजे अपनी गृह पंचायत में बीडीसी और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में मतदान किया है, साथ ही जानकारी
के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर ने बताया कि नड्डा ने परिवार सहित मतदान किया और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए है,
साथ ही नड्डा की गृह पंचायत विजयपुर में प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है, प्रदेश में चल रहे पंचायती चुनावो में जनता ने भी बढ़ कर भाग लिया है।