नगरोटा सूरियां के रजत गुलेरिया का एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर (ईटीआई) बने

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को अलाइड सर्विसेज के परिणाम घोषित कर दिए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इसमें नगरोटा
सूरियां के रजत गुलेरिया का एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर (ईटीआई) का पद हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है।
इससे पहले 03 बार इन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की
इसी के साथ बताया जा रहा है की इससे पहले 03 बार इन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की, लेकिन अंतिम चयन नहीं होता था, साथ ही इस बार रजत ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की है, जानकारी के अनुसार रजत बेहद सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं।
जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की
इनके पिता घर के पास दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं, साथ ही परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है तथा 2016 में धर्मशाला कॉलेज में बीएससी करने के बाद जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की है।
इग्नू से एमए राजनीति शास्त्र की पढ़ाई की
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इसके साथ इग्नू से एमए राजनीति शास्त्र की पढ़ाई की है, साथ ही रजत सुबह 06 से शाम के 07 बजे तक जिला पुस्तकालय में अध्ययन करते थे, इसी के साथ पिछले वर्ष इनका
पटवारी पद के लिए चयन हुआ था, इस दौरान भी इन्होंने अपनी पढ़ाई रुकने नहीं दी, ट्रेनिंग के साथ अतिरिक्त समय इन्होंने पढ़ाई में लगाया।
सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता, भाई और अपने दोस्तों को दिया
साथ ही कहा जा रहा है की इसी का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है, अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता, भाई और अपने दोस्तों को दिया है,
तथा रजत ने बताया कि अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट है, तो सफलता आपको मिलकर ही रहेगी।