नौहराधार में सोमवार देर शाम को कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 27 वर्षीय एक सैनिक की मौत

हिमाचल प्रदेश के नौहराधार में सोमवार देर शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की एक व्यक्ति घायल हुआ है,
इसी के साथ नोहराधार से राजगढ़ जा रही एक गाड़ी छनाड़ी के नजदीक गहरी खाई में जा गिरी तथा इसमें सवार 27 वर्षीय दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई है।
चालक मान सिंह को मामूली चोटें आई
जानकारी के अनुसार जबकि चालक मान सिंह को मामूली चोटें आई हैं, साथ ही दोनों को तुरंत सीएचसी नोहराधार लाया गया है, इसी के साथ जहां डाक्टरों ने
दिनेश को मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है की जबकि घायल मान सिंह को एक्सरे हेतु सलाह दी गई है।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रात को ही राजगढ़ ले जाया गया
साथ ही दिनेश कुमार वर्ष 2013 से सैनिक थे, इसी के साथ दिनेश कुमार श्रीनगर में डोगरा रेजिमेंट में कार्यरत थे, जो एक माह की छुट्टी ले कर घर आए थे, पुलिस
नोहराधार तफ्तीश में जुट गई है, साथ ही एएसआई चेतन चौहान ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रात को ही राजगढ़ ले जाया गया है।
इसी के साथ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा तथा दुर्घटना की जानकारी श्रीनगर व कसौली स्थित डोगरा रेजिमेंट बटालियन को भेज दी गई है, तथा हादसे की कारणो का पता लगाया जा रहा है।