गणतंत्र दिवस के दौरान राजधानी शिमला तथा मनाली के होटल 26 जनवरी तक पैक

हिमाचल प्रदेश के गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की दिल्ली से शिमला आने वाली एचआरटीसी की वोल्वो बसें और कालका से शिमला आने वाली टॉय
ट्रेनों की एडवांस बुक हो चुकी हैं, इसी के साथ कहा जा रहा है की राजधानी शिमला तथा मनाली के होटल 26 जनवरी तक पैक हो गए हैं।
कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति, चंबा, धर्मशाला की धौलाधार पर्वत शृंखला में बर्फबारी
इसी के साथ कहा जा रहा है की शनिवार से मंगलवार तक छुट्टियों के चलते पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है, इसी के साथ कहा जा रहा है की हिमाचल
प्रदेश के ऊपरी इलाकों कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति, चंबा, धर्मशाला की धौलाधार पर्वत शृंखला में बर्फबारी हो रही है, जिस बजह से सैलानी प्रदेश का रुख कर रहे है।
पर्यटन स्थल मनाली में होटलों में 90 से 100 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में पर्यटन स्थल मनाली में होटलों में 90 से 100 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है, इसी के साथ कहा जा रहा है की यहां छोटे और मझोले होटल भी 70 फीसदी तक पैक चल रहे हैं,
इसी के साथ कुल्लू के लोकप्रिय और धार्मिक स्थान मणिकर्ण, जिभी और तीर्थन घाटी में भी सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है।
अटल टनल के साउथ पोर्टल व धुंधी में शनिवार रात ताजा बर्फबारी से पर्यटन को गति मिलेगी
इसी के साथ मनाली के सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा और अटल टनल के साउथ पोर्टल व धुंधी में शनिवार रात ताजा बर्फबारी से पर्यटन को गति मिलेगी, साथ ही
बताया जा रहा हैकि विंटर सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलियरों की ओर से आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं।
पर्यटन निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही
साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है, साथ ही मानली के लोकप्रिय पर्टयक स्थान
सोलंगनाला व नेहरूकुंड में सैलानियों ने स्कीइंग, स्नो स्कूटर, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे है।
वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे रहे
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान, माल रोड के अलावा कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा में भी रविवार को सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है,
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं।
10 हजार लोगों ने मालरोड और रिज जाने के लिए पर्यटन निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया
साथ ही कहा जा रहा है की प्रदेश में रविवार को कार्ट रोड पर स्थित शहर की सबसे बड़ी लिफ्ट पार्किगिं रविवार दोपहर 1:00 बजे पैक हो गई है तथा देर शाम तक
करीब 10 हजार लोगों ने मालरोड और रिज जाने के लिए पर्यटन निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया, इसी के साथ प्रदेश में कई पर्टयक स्थान पूरी तरह से पैक हो गए है।