
प्रदेश में फैले कोरोना वायरस की बजह से बुधवार को 02 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना वायरस की बजह से बुधवार को 02 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है
की हिमाचल के जिला काँगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में दो संक्रमित बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया है।
साथ ही सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि थुरल की धमियाणा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला व पालमपुर के नैन कमलेड़ के 83 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में कोरोना वायरस की बजह से मौत हो गई है।
बुजुर्ग कोरोना वायरस के साथ कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की दोनों ही बुजुर्ग कोरोना वायरस के साथ कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे, साथ ही बुधवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 90 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।
सोलन, शिमला और ऊना में 03-03 नए कोरोना संक्रमित के मामले
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला कांगड़ा में 29, हमीरपुर जिला में 21, सिरमौर जिला में 13, मंडी जिला में 14 जबकि कुल्लू, किन्नौर, चंबा और बिलासपुर में 01-
01 नया कोरोना का मामला सामने आया है,इसी के साथ सोलन, शिमला और ऊना में 03-03 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56689 पहुंच गया है। सक्रिय मामले घटकर 830 रह गए हैं। 54895 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 951 संक्रमितों की मौत हुई है।