
सुंदरनगर चौक पंचायत के अंतर्गत मंगलवार को चौक पुल के समीप 02 मृत परिंदे मिले
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर चौक पंचायत के अंतर्गत मंगलवार को चौक पुल के समीप अचानक 02 मृत परिंदे मिले है, प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिसकी सूचना स्थानीय ग्राम वासियों ने तत्काल श्री राम हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों चमन लाल ठाकुर और ठाकुर तारा को मुहैया करवाई है।
परिंदों से दहशत का माहौल ग्रामवासियों के भीतर
इसी के साथ बताया जा रहा है की कोरोना वायरस के बाद इस बर्ड फ्ल्यू को लेकर सभी परेशान है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत मिले परिंदों से दहशत का
माहौल ग्रामवासियों के भीतर देखा जा रहा है, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की वहीं इसकी सूचना डीएफओ सुंदरनगर को भी दे दी गई है।
दोनों परिंदों को आबादी से दूर ले जाकर डिस्पोज किया गया
इसके बाद पीपीई किट पहने डाक्टर्ज की टीम की निगरानी में दोनों परिंदों को आबादी से दूर ले जाकर डिस्पोज किया गया है, साथ ही लोगो से आग्रह किया गया है, की यदि उन्हें कोई ऐसा मामला देकने को मिले तो इस की
सूचना विभाग को दे, साथ ही बताया जा रहा है की यह फ्लू पक्षियों के साथ साथ मुनष्यों के लिए नहीं हानिकारक हो सकता है।