वन विभाग कोटला की मस्तगढ़ वीट में अवैध कटान का एक बड़ा मामला सामने आया

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के जवाली उपमंडल के अन्तर्गत वन विभाग कोटला की मस्तगढ़ वीट में अवैध कटान का एक बड़ा मामला सामने आया है, इसी के साथ कहा जा रहा है की यहां कोठीवडां के जंगल में वन विभाग की नाक के नीचे 8 खैर के पेड़ काटे जाने का समाचार है। साथ ही बताया जा रहा है कि जैसे ही मीडिया व अन्यों को इस बारे में जानकारी मिली तो कई लोग मौके पर पहुंचे है, इसी के साथ इस दौरान आरोपी तितर बितर हो गए।
वीओ कोटला कमलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 पेड़ काटे गए
साथ ही बताया जा रहा है की वीओ कोटला कमलेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 पेड़ काटे गए हैं, जिनकी शिकायत पुलिस चौकी मे दे दी गई है, साथ ही बताया जा वहीं आरओ ईश्वर सिंह ने बताया कि तहकीकात चल रही है, तथा पुरे मामले की जांच की जा रही है, पुलिस चौकी कोटला में इसकी शिकायत दे दी गई है तथा कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय ने बताया कि अभी छानवीन चल रही है तथा जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।