हिमाचल में नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न को निर्धारित करने की तैयारियों शुरू

हिमाचल प्रदेश की सरकार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न को निर्धारित करने की तैयारियों शुरू कर दी गयी है, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया
जा रहा है की इसके लिए शहरी विकास विभाग को आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाने को कहा गया है।
पार्टी चिह्न पर चुनाव कराने के लिए नियमों में संशोधन किया जाना
इसी के साथ कहा जा रहा है की पार्टी चिह्न पर चुनाव कराने के लिए नियमों में संशोधन किया जाना है, साथ ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद संशोधित एक्ट
को मंजूरी के लिए विधानसभा के सभा पटल पर रखना होगा, तथा इसके बाद ही सरकार पार्टी चिह्न पर चुनाव करवा सकेगी।
मंडी, पालमपुर और सोलन में चुनाव प्रस्तावित
इसी के साथ कहा जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला सहित अन्य 03 नए नगर निगमों मंडी, पालमपुर और सोलन में चुनाव प्रस्तावित हुए हैं, इसी के साथ
कहा जा रहा है की शहरी विकास विभाग ने कैबिनेट में चुनाव की तैयारियों से संबंधित प्रस्तुति भी दी गयी है।