नर्सरी अध्यापिका संघ जोगिंदरनगर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ जोगिंदर नगर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की उन्होंने यह ज्ञापन में प्री प्राईमरी कक्षा को पढाने के लिये आंगनबाड़ी की जगह प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को नियुक्त करने की मांग की है।
प्रदेश में अध्यापिकाएं पिछले 20 सालों से बेरोजगारी की मार झेल रही
साथ ही कहा जा रहा है की मंडी के जोगेंद्रनगर संघ की प्रधान शिवानी सूद,आशिमा मंडियाल,रीचा मेहता,विमला देवी, सुनिता देवी, संजीवन लता तथा रश्मी किरण ने जानकारी देते हुए कहा कि ये अध्यापिकाएं पिछले 20 सालों से बेरोजगारी की मार झेल रही हैं।
वर्ष 1996 मे नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राथमिक पाठशालाओं में नियुक्ति किया गया था
हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1996 मे नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राथमिक पाठशालाओं में नियुक्ति किया था परन्तु उसके बाद आज तक पूरे हिमाचल प्रदेश में कोई भी नियुक्ति नर्सरी अध्यापिकाओं की नहीं की गई, साथ ही बताया जा रहा है की नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति बैचवाइज की जाए, ताकि प्रदेश में छात्रों को उचित शिक्षा तथा अच्छे शिक्षक मिल सके।