लोकप्रिय बिलासपुर-लेह रेललाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध और लोकप्रिय बिलासपुर-लेह रेललाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा
है की उत्तर रेलवे के मुख्य परियोजना निदेशक ने शिमला में प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की है।
राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने के लिए सीएम जयराम पीएम को पत्र लिखेंगे
इसी के साथ कहा जा रहा है की इस बैठक में तय हुआ कि इस रेललाइन को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (यूएसबीआरएल) के पैटर्न पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित
करने के लिए सीएम जयराम पीएम को पत्र लिखेंगे, जिसके बाद इस रेल लाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित किया जाएगा।
इस परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित नहीं किया गया
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की नेशनल प्रोजेक्ट घोषित होने के बाद सीधे वित्त मंत्रालय इसके लिए फंड जारी करेगा, सामरिक, व्यापारिक और पर्यटन
की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होने के बाद भी इस परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित नहीं किया गया है, जिसको लेकर जयराम सरकार से बात की जा रही है।
इसकी लागत राशि करीब 68 हजार करोड़ बताई जा रही
इसी के साथ अभी तक के आकलन के अनुसार इसकी लागत राशि करीब 68 हजार करोड़ बताई जा रही है, इतना फंड न तो रक्षा मंत्रालय मुहैया करवा सकता है और न ही उत्तर रेलवे के पास इतना पैसा है, इसी लिए
इसके चलते यह प्रोजेक्ट आम प्रोजेक्टों की तरह ही है, जानकारी के अनुसार कहा
जा रहा है की अगर इसे नेशनल घोषित नहीं किया गया तो फंड के कारण इसका कार्य लंबे समय तक अटका रहेगा, तथा इस का निर्माण कार्य पूरा ही नहीं हो पायेगा।
उच्च अधिकारियों प्रिंसिपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट के साथ बैठक की गयी
इसी के साथ बताया जा रहा है की उत्तर रेलवे के मुख्य परियोजना निदेशक हरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शिमला में सरकार के उच्च अधिकारियों प्रिंसिपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट कमलेश कुमार पंत और आईएएस डॉ.
अजय कुमार शर्मा के साथ बैठक की गयी है, इसी के साथ इससे पहले वह सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेसी शर्मा के साथ भी बात कर चुके हैं।