स्वारघाट पुलिस ने कुल्लू व हरियाणा के 04 युवकों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्वारघाट पुलिस ने कुल्लू व हरियाणा के 04 युवकों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है, इसी के
साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा ही की प्रदेश पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 किलो 790 ग्राम चरस बरामद की है।
कुल्लू के 02 युवक चरस की इस खेप की सप्लाई बरामद
इसी के साथ कहा जा रहा है कि प्रदेश के जिला कुल्लू के 02 युवक चरस की इस खेप की सप्लाई हिमाचल प्रदेश के एंट्री प्वाइंट गरामौड़ा पर हरियाणा के युवकों को
देने जा रहे थे कि पुलिस ने बनेर में नाके के दौरान पहले कुल्लू की युवकों को पकड़ा और उसके बाद गरामौड़ा पहुंचकर हरियाणा के युवकों को भी कार सहित गिरफ्तार किया है।
दोनों निवासी जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई की गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश के आरोपियों की पहचान टेक राम (32) पुत्र शेर सिंह निवासी गांव शिकारी सैंज जिला कुल्लू, बॉबी शर्मा (28) पुत्र मछिंद्र शर्मा गांव तरामली जिला कुल्लू,
विकास उर्फ विक्की (23) पुत्र रविंद्र व हितेश (31) पुत्र सतवीर सिंह दोनों निवासी जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई की गयी है।
युवकों को पकड़ा और उनसे पूछताछ के बाद गरामौड़ा में 02 और युवकों को हिरासत में लिया
इसी के साथ बुधवार रात करीब 09 बजे पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने SHO विरोचन नेगी की अगवाई में नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर बनेर स्थान नाका
लगाया हुआ था, साथ ही इसी दौरान पुलिस ने पहले कुल्लू के युवकों को पकड़ा और उनसे पूछताछ के बाद गरामौड़ा में 02 और युवकों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर आगमी करवाई कर रही
इसी के साथ कहा जा रहा है की संबंध में पुलिस थाना स्वारघाट में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है, तथा पुलिस मामले की जांच कर आगमी करवाई कर रही है।