10 माह के बच्चे की चॉकलेट के साथ फ्री मिला खिलौना निगलने के कारण मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र होली की स्थानीय पंचायत में एक 10 माह के बच्चे की चॉकलेट के साथ फ्री मिला खिलौना निगलने के कारण काँगड़ा के टांडा अस्पताल में मौत हो गई है, इसी के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बच्चे की पहचान अक्षित पुत्र अमित कुमार गांव गुसाल डाकघर होली जिला चंबा के रूप में हुई है।
बच्चे ने चॉकलेट के साथ-साथ खिलौना भी निगल लिया
साथ ही कहा जा रहा है कि रविवार सुबह बच्चे ने 01 पैकेट से खाने के लिए दूध और चॉकलेट की क्रीम निकाली साथ ही इसमें एक छोटा खिलौना भी निकला था, बच्चे ने चॉकलेट के साथ-साथ खिलौना भी निगल लिया, जो बच्चे के गले में अटक गया, साथ ही जब परिजनों ने बच्चे को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया तो यहां चिकित्सकों ने कड़ी मशक्कत के बाद गले से खिलौने को निकाल दिया लेकिन इस खिलौने की वजह से बच्चे के गले में घाव हो गए।
टांडा में सोमवार देर रात शिशु की मौत हो गई
इसके बाद चिकित्सकों ने बच्चे को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर कर दिया, जहां सोमवार देर रात शिशु की मौत हो गई, गौरतलब है कि नामी कंपनियां बच्चों को रिझाने और अपने उत्पाद की मांग को बढ़ाने के लिए पैक खाद्य पदार्थों में छोटे-छोटे खिलौने डाल रही हैं, जो बच्चो के लिए बेहद हानिकारक साबित हो रहे है।
खाद्य पदार्थ में निकलने वाले खिलौने को निगलने से मौत
बहरहाल छोटे बच्चे इसे खाद्य पदार्थ समझ लेते हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, साथ ही ग्राम पंचायत होली के उप प्रधान मोला राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की खाद्य पदार्थ में निकलने वाले खिलौने को निगलने से मौत हुई है, यह खिलौने बच्चो के लिए बिलकुल भी सही नहीं है, कई बार छोटे बच्चे खाना समज कर इन छोटे खिलोनो को मुँह में भी डाल लेते है जो हानिकारक साबित होता है।